फैक्ट चैक: क्या आर्थिक रुप से कमजोर देश की सभी महिलाओं को मुफ्त में दी जा रही है सिलाई मशीन? जानिए इस दावे की सच्चाई

  • सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा मैसेज
  • गलत दावे के साथ मैसेज किया जा रहा वायरल
  • पीआईबी ने किया फैक्ट चैक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-10 14:59 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम या महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं लाती रहती है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सरकारी नौकरी और केंद्र या राज्य सरकार के नाम पर फर्जी योजनाओं को भी प्रचारित-प्रसारित किया जाता है। इसके लिए वेबसाइट्स पर बकायदा एप्लीकेशन विंडो भी मौजूद रहता है जिसका उद्देश्य एप्लीकेशन शुल्क के जरिए पैसे ठगना होता है। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक योजना तेजी से सर्कुलेट हो रही है। बताया जा रहा है कि महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश की सभी गरीब महिलाओं को मुफ्त में सिलाई मशीन बांट रही है। इस योजना के लिए वेबसाइट्स पर पात्रता की शर्तें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दिशा-निर्देश का भी जिक्र किया गया है।

पड़ताल-

भारत सरकार की एजेंसी पीआबी ने इस वायरल योजना की फैक्ट चेक रिपोर्ट अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर की है। पीआईबी का कहना है कि केंद्र सरकार "प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023" जैसी कोई योजना नहीं चला रही है। साथ ही जनता को ऐसी झूठी खबरों से सचेत रहने को कहा है ताकी लोग ठगी का सिकार होने से बच पाएं। अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इससे जुड़ी एक पोस्ट में पीआईबी ने लिखा, "दावा: देश की महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा "प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना 2023" के तहत महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन उपलब्ध करवाया जा रहा है #PIBFactCheck केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है, यह ठगी का एक प्रयास है,कृपया सावधान रहें।"

कुल मिलाकर ऐसी गलत योजना को वायरल करने का मुख्य उद्देश्य आवेदन शुल्क जमा करा कर लोगों से पैसे ऐंठना है। ऐसे में यह हमारा फर्ज है कि हम आपको इस तरह की झूठी खबरों से आगाह करें। साथ ही यह आपकी भी जिम्मेदारी है कि ऐसी योजनाओं की प्रमाणिकता जाने बिना आवेदन न करें, नहीं तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News